यदि आप गरीब जन्मे है तो यह आपकी गलती नहीं है लेकिन यदि आप गरीब मरते है तो यह आपकी गलती है |
यह कहना है दुनिया के सबसे अमिर आदमी बिल गेट्स का |
बिल गेट्स का पूरा नाम विलियम हेनरी गेट्स III है | गेट्स का जन्म 28 अक्टूबर 1955 को सिएटल, वाशिंगटन में, विलियम गेट्स सीनियर और मरी मैक्सवेल गेट्स के यहाँ हुआ | इनकी प्रारम्भिक शिक्षा लेकसाइड स्कूल में हुई | लेकसाइड स्कूल के विधार्तियों को कंप्यूटर सिखने के लिय कंप्यूटर दिए गए और जल्द ही गेट्स की कंप्यूटर में रूचि बढ़ने लगी और गेट्स अपना सारा समय कंप्यूटर प्रोग्राम किस तरह काम करता हैं, इसी में बिताने लगे | गेट्स ने मात्र 13 वर्ष की उम्र में ही अपना पहला कंप्यूटर प्रोग्राम लिखा जिसका नाम टिक-टैक-टो था , जो एक तरह का गेम था | इसी स्कूल में गेट्स की मुलाकात पॉल एलन से हुई, जो उनसे 2 साल सीनियर थे, पॉल को भी कंप्यूटर प्रोग्रामिंग करना अच्छा लगता था इसिलए दोनों साथ में कंप्यूटर प्रोग्रामिंग करने लगे और इसी वजह से वे अच्छे दोस्त बन गए | इसी समय में गेट्स ने एक प्रोग्राम बनाया जो स्कूल के Time Schedule में आता था | इसके बाद 15 वर्ष की उम्र में गेट्स ने अपने मित्र पॉल के साथ मिलकर ट्राफ़-ओ-डाटा नाम का एक और प्रोग्राम बनाया जो की सिएटल सिटी के ट्राफिक पैटर्न पर नजर रखता था | गेट्स को इस प्रोग्राम के $20,00 मिले जो उनकी पहली कमाई थी |
1973 में गेट्स ने अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी कर ली और गेट्स ने अपने दोस्त पॉल के साथ मिलकर एक कंपनी खोलने का विचार बनाया | लेकिन गेट्स के माता-पिता चाहते थे की वे वकील बने और इसी वजह से उन्होंने अपना एडमिशन हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में करवा लिया | लेकिन गेट्स ने 1975 में बिना ग्रेजुएशन किए बिना ही कॉलेज छोड़ दी और अपने दोस्त पॉल के साथ मिलकर माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी की शुरुवात की और देकते ही देकते माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी कंप्यूटर प्रोग्राम बनने वाली विश्व की सबसे बड़ी कम्पनी बन गयी और छोटी सी उम्र में ही बिल गेट्स अरबपति बन गए |
1973 में गेट्स ने अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी कर ली और गेट्स ने अपने दोस्त पॉल के साथ मिलकर एक कंपनी खोलने का विचार बनाया | लेकिन गेट्स के माता-पिता चाहते थे की वे वकील बने और इसी वजह से उन्होंने अपना एडमिशन हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में करवा लिया | लेकिन गेट्स ने 1975 में बिना ग्रेजुएशन किए बिना ही कॉलेज छोड़ दी और अपने दोस्त पॉल के साथ मिलकर माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी की शुरुवात की और देकते ही देकते माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी कंप्यूटर प्रोग्राम बनने वाली विश्व की सबसे बड़ी कम्पनी बन गयी और छोटी सी उम्र में ही बिल गेट्स अरबपति बन गए |
1994 में बिल गेट्स ने मेलिंडा गेट्स से शादी कर ली | वर्ष 2000 में उन्होंने अपनी पत्नी के साथ मिलकर बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन बनाया जो की विश्व का सबसे बड़ा चैरिटेबल फाउंडेशन है | बिल गेट्स ने दो बुक्स भी लिखी है - "The Road Ahead" और "Business @ The Speed Of Thought" | बिल गेट्स की कुल सम्पति अक्टूबर 2017 तक US$89.9 बिलियन है और गेट्स विश्व के सबसे अमीर आदमी है |
ये थी विश्व के सबसे अमीर आदमी की कहानी, जो हम सभी को जिंदगी में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है |
Dear Knowledge Chat readers आपको यह article कैसा लगा comment के द्वारा जरुर बताईएगा | अपने दोस्तों और परिवार के साथ ये article facebook, whatsapp and twitter पर शेयर करना ने भूले | ऐसी मजेदार जानकारियां प्राप्त करने के लिए हमे subscribe करे |
Comments
Post a Comment