जो लोग यह सोच कर पागल होते है की वे दुनिया को बदल सकते है, तो वे लोग वो होते है जो ये कर सकते है | यह कहना है एप्पल कंपनी के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स का | 24 फरवरी 1955 को कैलिफ़ोर्निया में जन्मे स्टीव जॉब्स का जीवन जन्म से ही संघर्षों से भरा हुआ था | उनकी माँ अविवाहित कॉलेज छात्रा थी, और इसी कारण वे उन्हें रखना नहीं चाहती थी, और इसीलिए स्टीव को किसी को गोद देने का फैसला लिया | फिर स्टीव को कैलिफ़ोर्निया के पॉल और कालरा स्टीव ने गोद ले लिया , पॉल एक मैकेनिक थे और कालरा एक अकाउंटेंट थी | 1961 में पॉल और कालरा कैलिफ़ोर्निया के माउंट व्यू में रहने लगे और वहाँ पर पॉल ने एक गैराज खोल लिया | यही पर स्टीव की पढाई शुरू हुई और वे यही पर बड़े हुए | स्टीव को बचपन से ही इलेक्ट्रिकल सामान अच्छे लगते थे, और वो किसी भी इलेक्ट्रिकल वस्तु को खोलते और जोड़ते रहते थे| स्टीव ने अपनी प्राथमिक (Primary) शिक्षा मोंटा लोमा स्कूल से और उच्च (High) शिक्षा कूपटिर्नो जूनियर हाई स्कूल से पूरी की थी | 1972 में अपनी कॉलेज की पढ़ाई करने के लिए ओरेगन(Oregan) के रीड कॉलेज (Read College) ...
Learn and share knowledge