क्या आपने कभी ध्यान दिया है सड़क के किनारे रंग बिरंगे मील के पत्थर होते है | अलग-अलग जगह पर इन पत्थरों का रंग अलग-अलग होता है | लेकिन क्या आप जानते हैं कि सड़क के किनारे मील के पत्थर क्यों होते है और क्यों अलग-अलग स्थानों पर इनका रंग अलग-अलग होता है |
मिल के पत्थर हमें बताता हैं कि निश्चित (Particular) स्थान से हमारा गंतव्य (Destination) कितना दूर है | भारत में सभी सड़कों पर एक जैसे रंग के मील के पत्थर नही होते है | अलग-अलग स्थानों पर स्थित रंगीन पत्थरों का रंग इस बात पर निर्भर करता है कि वह सड़क राष्टीय राजमार्ग (National highway) है, या राजकीय राजमार्ग (State highway) है जिला स्तरीय सड़क है या गांव की सड़क है |
- मील के पत्थर (Milestone) पर पीले रंग की पट्टी (Strip): सड़क पर चलते वक्त या ड्राइव करते वक्त किनारे में एक ऐसा पत्थर दिखे जिका उपरी हिस्सा पीले रंग का हो तो समझ जाएं कि आप राष्टीय राजमार्ग (National highway) पर चल रहे हैं |
- मील के पत्थर (Milestone) पर हरे रंग की पट्टी (Strip): जब आपको सड़क पर हरे रंग का मील का पत्थर दिखाई दे तो समझ जाइए की आप राजकीय राजमार्ग (State highway) पर चल रहे हैं |
- मील के पत्थर (Milestone) पर काले,नीले या सफेद रंग की पट्टी (Strip): जब आपको सड़क पर काले, नीले या सफेद रंग की पट्टी वाला मील का पत्थर (Milestone) दिखे तो समझ जाएं कि आप किसी बड़े शहर या जिले में आ गय हैं |
- मील के पत्थर (Milestone) पर नारंगी रंग की पट्ठी (Strip): जब आपको सड़क के किनारे नारंगी रंग की पट्टी वाला मील का पत्थर (Milestone) दीखता है तो समझ जाइए की आप किसी गांव की सड़क पर हैं |
Dear Knowledge Chat readers आपको यह article कैसा लगा comment के द्वारा जरुर बताईएगा | अपने दोस्तों और परिवार के साथ ये article facebook, whatsapp and twitter पर शेयर करना ने भूले | ऐसी मजेदार जानकारियां प्राप्त करने के लिए हमे subscribe करे |
Other Similar Posts
Other Similar Posts
Comments
Post a Comment